अंकुर अभियान के तहत 1 मार्च से 5 मार्च तक वृक्षारोपण किया जाएगा

रतलाम । अंकुर अभियान के तहत 1 मार्च से 5 मार्च तक जिले में शासकीय कार्यालय परिसरों, स्कूलों, आंगनवाड़ी परिसरों तथा अन्य खाली स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है।
अंकुर अभियान में जिले में लगभग 77 हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 1 मार्च को न्यू कलेक्ट्रेट परिसर के पीछे के हिस्से में लगभग 200 पौधे लगाए जाएंगे। सुबह 10:00 बजे अधिकारी एकत्र होकर पौधारोपण करेंगे। पौधारोपण वायुदूत ऐप पर अपलोड किया जाएगा। सोमवार को समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को पौधारोपण के संबंध में निर्देश दिए।
निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार शहर के लगभग 125 छोटे-बड़े बाग-बगीचों में 1 मार्च से 5 मार्च के अवधि में 10-10 पौधे लगाए जाएंगे।