रतलाम ।अंबिका नगर स्थित श्री दत्त पीठम द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव 2022 कालिका माता मंदिर प्रांगण में मनाया गया। इसमें श्री पारदेश्वर शिवलिंग व एक लाख रुद्राक्ष का शिवलिंग बनाया और धर्म प्रेमी जनता के लिए विशेष दर्शन संपन्न किये और श्री चंदमोलिश्वर शिवलिंग (स्फटिक शिवलिंग) का दर्शन अभिषेक सभी दर्शनार्थियों और श्रद्धालुओं के लिए रखा गया तथा सभी श्रद्धालुओं ने पूजन व अभिषेक संपन्न किया। जिसका समय महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रातः 8:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक रहा ।स्थान कालिका माता मंदिर प्रांगण में रहेगा। इसके अंतर्गत 21 लीटर गन्ने के रस से प्रातः 8:00 अभिषेक संपन्न किया गया तत्पश्चात श्री यंत्र कुमकुम अर्चना का भी आयोजन रहा। जिसमें 11 किलो कुमकुम द्वारा श्री यंत्र की अर्चना की गई तत्पश्चात रात्रि 9:00 बजे से 12:00 बजे तक 21 लीटर सरसों के तेल से व 11 किलो शहद से पारदेश्वर शिवलिंग व चंद्रमौलेश्वर शिवलिंग का अभिषेक अंबिका नगर में किया जाएगा। धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध है कि व कालिका माता मंदिर प्रांगण में पधार कर पारदेश्वर शिवलिंग व चंद्रमौलेश्वर शिवलिंग का दर्शन, पूजन व अभिषेक संपन्न करें। जिससे कि धर्म प्रेमी जनता के जीवन में दुख, कष्ट ,दरिद्रता का निवारण हो सके। यह जानकारी दत्त पीठम के श्री योगेश वर्मा ने दी।