उपार्जन हेतु कृषक पंजीयन की अंतिम तिथि अब 10 मार्च

रतलाम । राज्य शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2022-23 के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, सरसों तथा मसूर उपार्जन के लिए कृषक पंजीयन की तिथि में वृद्धि की गई है। कृषको की सुविधा तथा शेष रहे किसानों के शत-प्रतिशत पंजीयन के दृष्टिगत अब आगामी 10 मार्च तक किसान पंजीयन जारी रहेगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने बताया कि अब तक रतलाम जिले में गेहूं के लिए 28 हजार 583 किसानों द्वारा अपना पंजीयन कराया जा चुका है। इसी प्रकार चने के लिए 5119, मसूर के लिए 344 तथा सरसों के लिए 1117 किसानों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया है।