सभी एसडीएम 20 से 25 मार्च के मध्य सभी उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण करें
रतलाम । जिले में आगामी दिनों शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा एक बैठक में की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि खरीदी केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाना चाहिए। इसके लिए सभी एसडीएम आगामी 20 से 25 मार्च के मध्य अपने क्षेत्र के खरीदी केंद्रों का नियोजित ढंग से निरीक्षण कर लेवे, कोई कमी बाकी नहीं रखी जाए। खरीदी केंद्रों में किसानों को कोई असुविधा नहीं हो। बैठक में एसडीएम श्री राजेश शुक्ला, जावरा एसडीएम श्री हिमांशु प्रजापति, सैलाना एसडीएम श्रीमती कामिनी ठाकुर, आलोट एसडीएम सुश्री मनीषा वास्कले, ग्रामीण एसडीएम सुश्री कृतिका भिमावद, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी, उप संचालक कृषि श्री विजय चौरसिया, वेयरहाउस प्रबंधक श्री विपिन लाल, नागरिक आपूर्ति निगम के मैनेजर श्री शर्मा, जिला विपणन अधिकारी सुश्री जेनिफर खान आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने निर्देश दिए कि समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन तैयारियों के संबंध में चेक लिस्ट के अनुसार खरीदी केंद्रों का निरीक्षण समय सीमा में कर लिया जाए। बताया गया कि इस बार जिले में गोडाउन स्तरीय 45 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं जिससे गेहूं के भंडारण की बेहतर सुविधा रहेगी। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि गेहूं के रकबे का समय सीमा में सत्यापन कर लिया जाए। आपूर्ति विभाग को निर्देशित किया कि दो दिवस में खरीदी संबंधी ट्रेनिंग आयोजित कर ली जाए। कलेक्टर ने कहा कि समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में सेटिंग करके ऊपज पास करना या जान-बूझकर उपज रिजेक्ट करने जैसा कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकानों पर राशन वितरण की समीक्षा भी की। राशन मित्र पोर्टल पर प्रदर्शित मृत हितग्राहियों के नाम सात दिवस में हटाने के निर्देश दिए। बाजना क्षेत्र की अब तक पांच ऑफलाइन उचित मूल्य दुकानों को ऑनलाइन करने के लिए बीएसएनएल से चर्चा करने के निर्देश दिए। उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकरण नवीनीकरण के संबंध में बताया गया कि अभी 410 दुकानों का नवीनीकरण किया जाना है। कलेक्टर ने एक माह में नवीनीकरण करने के निर्देश दिए। सभी फेयर प्राइस शॉप पर किओस्क सेंटर तथा एमपी ऑनलाइन कार्य व्यवस्था एक माह में करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर द्वारा यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि समर्थन मूल्य खरीदी के दौरान जिले के किसान की शत-प्रतिशत उपज खरीदी जाए तथा बाहर का व्यक्ति जिले में नहीं आने पाए।