रतलाम । स्वच्छ रतलाम-सुंदर रतलाम की कल्पना को साकार करने के लिए निरन्तर प्रयासरत नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के अन्तर्गत 28 मार्च सोमवार को वाँल पेटिंग प्रतियोगित आयोजित की जा रही है।
कलेक्टर व नगर निगम प्रशासक श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश और आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया के निर्देशन में होने वाली यह प्रतियोगिता 28 मार्च को 3 बजे से कला एवं विज्ञान महाविद्यालय की दिवार पर आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता की थीम स्वच्छ रतलाम-सुंदर रतलाम है। इस विषय पर चित्रकारी के माध्यम से शहर के चित्रकार आमजन को स्वच्छता का संदेश देकर स्वच्छता की दौड़ में रतलाम को नम्बर-1 बनाने का आव्हान चित्रों के माध्यम से करेगे। विजेता चार प्रतियोगियों को नकद राशि व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। इच्छुक प्रतियोगी 28 मार्च दोपहर 1 बजे तक अपना पंजीयन व्हाटशाप नम्बर 9229575956 के माध्यम से करा सकते है।