मार्च का नि:शुल्क राशन नहीं लेने वाले 31 मार्च तक राशन प्राप्त करें

रतलाम । जिले के ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का माह मार्च का नि:शुल्क राशन प्राप्त नहीं किया गया है वे अपना नि:शुल्क राशन 31 मार्च 2022 तक अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री चौधरी ने बताया कि जिले में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल होने से विगत दिनों सहकारी संस्था द्वारा संचालित दुकानों पर राशन सामग्री का वितरण प्रभावित हुआ, दुकानों पर 30 मार्च से वितरण पुनःप्रारंभ हो गया है। यदि राशन प्राप्ति में कोई कठिनाई हो तो क्षेत्रीय सहायक या कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को शिकायत कर सकते हैं अथवा जिला स्तरीय पीडीएस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07412-270414 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।