नववर्ष पर गोठ का आयोजन

रतलाम। श्री माहेश्वरी समाज ,रतलाम नववर्ष (गुड़ी पड़वा ) पर्व बहुत ही धूमधाम व आनन्द ,उल्लास के साथ दिनांक 2 अप्रैल 2022 शनिवार को मनाने जा रहा है । समाज अध्यक्ष शेलेन्द्र डागा ने बताया कि इस अवसर पर सम्पूर्ण समाज जनों की सामूहिक गोठ (सहभोज )संध्या 6.15 बजे से जानकी मंडपम ,बरबड़ हनुमान मंदिर पर आयोजित है । इसके पूर्व शाम 4 बजे से समाज की महिलाएं गरबा रास करेगी ।
समाज अध्यक्ष शैलेंद्र डागा ,सचिव डॉ. सतीश लड्ढा ,डॉ. बी.एल. तापड़िया ,माधव काकानी ,नरेंद्र बाहेती ,डॉ.लक्ष्मन परवाल ,द्वारकादास भन्साली ,राजेश चोखडा आदि ने सभी समाज जनों को नववर्ष की बधाई देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है l