रतलाम । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक निरीक्षण की प्रक्रिया, संचालन तथा प्रारूप मतदाता सूची, जांच सूची, डुप्लीकेट सूची सहित दावे-आपत्तियां प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। अपर कलेक्टर तथा उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्री एम.एल. आर्य की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को जानकारी प्रदान की गई। बैठक में श्री राजेंद्रसिंह लूनेरा, श्री दिनेश शर्मा, श्री जाफर हुसैन, श्री अभय जैन, श्री राकेश परमार, श्री एम.एल. नगावत, श्री नंदकिशोर पवार, श्री कमल सिलावट, श्री हेमंत राहोरी, एसडीएम श्री राजेश शुक्ला, तहसीलदार श्री गोपाल सोनी, निर्वाचन कार्यालय अधीक्षक श्री संजय जपथापी, सहायक अधीक्षक श्री देवीसिंह चौहान उपस्थित थे।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आगामी 25 अप्रैल तक फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने का कार्य पूर्ण किया जाना है। नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का 4 अप्रैल को जिले की सभी नगरीय निकायों के वार्ड व तथा पंचायतों में विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन किया गया है। प्रारूप मतदाता सूची पर दावे- आपत्ति प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा निर्धारित दावा-आपत्ति केंद्रों पर 11 अप्रैल तक प्राप्त किए जाएंगे। आयोग द्वारा दावा-आपत्ति के संबंध में निर्धारित आवेदन पत्र प्रारूप प्राधिकृत कर्मचारी के पास उपलब्ध रहेंगे।
बताया गया कि प्राप्त दावे-आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 16 अप्रैल निर्धारित है। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का नगरीय निकाय पंचायतों में विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन आगामी 25 अप्रैल को किया जाना है। इस संबंध में आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों, नियमों की जानकारी विस्तृत रूप से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई।