फर्म्‍स सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं की जानकारी म.प्र. जन अभियान परिषद के पोर्टल पर दर्ज करें

म.प्र. जन अभियान परिषद को नोडल एजेन्‍सी बनाया गया

रतलाम । प्रदेश स्‍तर पर स्‍वैच्छिक संगठनों के साथ समन्‍वय कर कार्य करने हेतु म. प्र. जन अभियान परिषद को नोडल एजेंसी बनाया गया है। राज्‍य स्‍तर पर नोडल संस्‍था राज्‍य शासन के समन्‍वय एवं मार्गदर्शन में कार्य करेंगी। फर्म्‍स सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं की जानकारी म.प्र. जन अभियान परिषद के पोर्टल http://www.mpjapmis.org पर दर्ज की जावें ।
जिला रतलाम में कार्यरत समस्‍त स्‍वयंसेवी संस्‍थाएं (एनजीओ) किसी भी क्षेत्र में कार्यरत हो उनको जानकारी प्रदान करना आवश्‍यक है। अधिक जानकारी के लिये परिषद के जिला/विकासखण्‍ड समन्‍वयकों से संपर्क किया जा सकता है। कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07412-357200 नंबर से भी जानकारी प्राप्‍त कि जा सकती है।