- इंदौर में फार्मटेक एशिया अंतर्राष्ट्रीय कृषि मेले और प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ
- कृषकों से प्रदर्शनी और सम्मेलन में भाग लेने की अपील
इंदौर । किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने किसानों से उन्नत कृषि के लिये नवाचारों को अपनाने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा है कि पारम्परिक कृषि के स्थान पर उन्नत कृषि करना जरूरी है। सरकार किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है, ताकि उनकी आय को दोगुना किया जा सके। मंत्री श्री पटेल इंदौर में फार्मटेक एशिया अंतर्राष्ट्रीय कृषि मेले और प्रदर्शनी के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। प्रदर्शनी में 200 से अधिक कम्पनियाँ हिस्सा ले रही हैं। कृषि सम्मेलन में प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि 4 दिवसीय कृषि मेले और प्रदर्शनी में किसानों को नवीन तकनीकी और नवाचारों से अवगत कराया जायेगा। इनके उपयोग और प्रयोग से निश्चित ही किसानों को लाभ होगा। उनकी आय में वृद्धि होगी, जो आर्थिक सशक्तिकरण में सहायक होगी। श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं किसान पुत्र हैं। उनके नेतृत्व में किसानों को लाभान्वित करने के लिये अनेक कल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व और प्रदेश के किसानों के परिश्रम से ही हम लगातार कृषि कर्मण अवार्ड प्राप्त कर रहे हैं। मंत्री श्री पटेल ने मेले में शामिल हुए किसानों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक किसानों को कृषि मेले में आने के लिये प्रोत्साहित करें, जिससे कि उन्हें नवीन जानकारियाँ प्राप्त हो सकें।
कृषि प्रदर्शनी में 200 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। प्रदर्शनी में कृषि और बागवानी, मशीनरी, ग्रीनहाउस और पॉलीहाउस प्रौद्योगिकी, ट्रैक्टर निर्माता, टायर निर्माता, पाइप्स और पम्प्स निर्माता, सिंचाई और जल संचयन, डेयरी मशीनरी, पशु आहार, खाद, बीज कीटनाशकों के उत्पादकों द्वारा नवीन एवं अद्यतन तकनीकों के बारे में जानकारी दी जायेगी। प्रदर्शनी में पोंड लाइनर, ट्रेक्टर, मल्चिंग, कृषि एवं बागवानी,यन्त्र, बीज, खाद्य एवं जैविक खाद्य, ड्रोन टेक्नोलॉजी के जीवंत प्रदर्शनों का आयोजन किया जा रहा है।
सम्मेलन में कृषि प्र-संस्करण, डेयरी प्र-संस्करण, किसानों को सीधे बाजार से जोड़ने और जैविक खेती पर तकनीकी सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, ताकि किसानों को अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सके। प्रदर्शनी में किसानों के लिये प्रवेश नि:शुल्क है। प्रदर्शनी में 200 से अधिक स्टॉल लगाये गये हैं, जिसमें कृषि की अद्यतन तकनीकों का जीवंत प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शन में इटली, जर्मनी और यूएसए की कंपनियां भी अपनी अद्यतन तकनीकों का प्रदर्शन कर रहे हैं।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने सभी किसानों से अपील की है कि कृषि मेले और प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिये आयें, नवीन तकनीकों से अवगत हों और अधिक से अधिक लाभ कमाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्म-निर्भर भारत और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के सपने को साकार करें।