जिला स्तरीय जनसुनवाई में 55 आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए

रतलाम । जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा 55 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को निराकरण के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में ग्राम बरडिया निवासी अनिता ग्रेवाल तथा उमा चौहान ने आवेदन में बताया कि प्रार्थिया छात्राएं हैं तथा अध्ययन के लिए गांव से रतलाम तक बस में आवागमन करना पडता है। बस कण्डक्टर द्वारा स्टूडेंट कनसेक्शन (50 प्रतिशत छूट) नहीं दिया जाता है तथा कहा जाता है कि कनसेक्शन मांगा गया तो बस में नहीं चढने दिया जाएगा। अतः विद्यार्थियों को बस में आवागमन के लिए कनसेक्शन का लाभ प्रदान किया जाए। प्रकरण निराकरण के लिए आरटीओ विभाग को भेजा गया है।
आराधना शर्मा ने अपने आवेदन में बताया कि प्रार्थिया शा.उ.मा.वि. शिवपुर में अतिथि शिक्षिका के पद पर पदस्थ है तथा प्रार्थिया द्वारा नियमित रुप से 3 पीरियड अध्ययन कराया जाता है। साथ ही अन्य शिक्षकों द्वारा भी 3 पीरियड ही अध्यापन करवाया जाता है किन्तु प्रार्थिया को 3 पीरियड का भुगतान किया जाता है एवं अन्य शिक्षकों को चार पीरियड का भुगतान किया जाता है। प्रकरण निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है।
ग्राम कलोलीखुर्द निवासी राहुलसिंह राठौर ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए कहा कि प्रार्थी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अन्तर्गत आस्था सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति के अधीन 23 सदस्यों द्वारा दिसम्बर 2020 से 2021 तक स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्ययि गया। हमारे द्वारा किए गए कार्यों का भुगतान समिति द्वारा फरवरी 2021 तक कर दिया गया लेकिन मार्च एवं अप्रैल 2021 का भुगतान नहीं किया गया है। भुगतान करवाने का कष्ट किया जाए। प्रकरण संबंधित विभाग को निराकरण के लिए प्रेषित किया गया है।
ग्राम उपरवाडा निवासी उम्मेदराम ने बताया कि प्रार्थी का ग्राम उपरवाडा में एक कच्चा मकान है जो कि सरल क्रमांक 384 व 394 पर ग्राम पंचायत में दर्ज है। ग्राम के ही एक व्यक्ति द्वारा उक्त मकान के फर्जी दस्तावेज बनवाकर मकान पर अवैध रुप से कब्जा कर लिया गया है। अतः कार्यवाही की जाए। प्रकरण निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है।