रतलाम । हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर प्रदेश और शहर के नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य, खुशहाली और उन्नति की कामना को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तीन द्वारा ब्लॉक के विभिन्न हनुमान मंदिरों पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया इसमें मुख्य रूप से बड़ा हनुमान जी का मंदिर माणक चौक हनुमान जी मंदिर चांदनी चौक हनुमान जी मंदिर राम रहीम नगर पर पाठ किया गया तत्पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या ,पारस सकलेचा नरेंद्र जोशी गुल्लू, संजय छाजेड़, मुकेश कोठारी, भेरूलाल राठौड़ ,मनोज शर्मा ,ललित चोपड़ा शीतल सेन ,रमेश शर्मा राजेश प्रजापत जितेंद्र हाड़ा, महेश गहलोत किशन दादा जगदीश अकोदिया ,आनंदीलाल चौहान, लक्ष्मण बहादुर ,विकास पालीवाल ,अशोक डबरानी, विजय पंड्या, परेश जैन रवि वर्मा, पुरषोत्तम कसेरा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन और धर्मालुजन उपस्थित थे ।