श्री राम कथा साहित्य में वर्णित वनवासी चरित्रों पर आधारित विशिष्ट लीलाओं का आयोजन सैलाना बाजना विकास खंडों में

रतलाम । मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा श्री राम कथा साहित्य में वर्णित वनवासी चरित्र पर आधारित दो विशिष्ट लीलाएं, भक्तिमति शबरी और निषादराज गुहय तैयार कराई गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशानुसार इन लीलाओं को प्रारंभिक रूप से सभी जनजाति विकासखंडों के प्रमुख स्थलों पर गरिमा पूर्ण ढंग से आयोजित किया जाएगा। तदनुसार जारी माह अप्रैल में जिले के सैलाना तथा बाजना विकासखंडों में आयोजन होना है।
आयोजन के लिए समस्त व्यवस्थाओं के दृष्टिगत कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा सैलाना एसडीएम श्री संजीव पांडे को नोडल अधिकारी तथा जनपद पंचायत सैलाना तथा बाजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।