रतलाम । रतलाम जिले के विभिन्न विकासखंडों में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इस क्रम में नर्सिंग कॉलेज सैलाना में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 3744 लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। मेले में 810 लोगों के डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाए गए। 1295 महिलाओं को स्त्री रोग कक्ष में जांच उपचार एवं चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गई। 225 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदान किए गए।
नर्सिंग कॉलेज में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, जनप्रतिनिधि श्री नारायण मईडा, श्री विजय चारेल, सैलाना नर्सिंग कॉलेज के डॉ. अभय ओहरी, एसडीएम सैलाना श्री संजीव केशव पांडे, तहसीलदार श्री आनंद जायसवाल, सीईओ जनपद पंचायत श्री बलवंत नलवाया, सीएमएचओ डॉक्टर ननावरे, डीएचओ डॉक्टर गौड, बीएमओ डॉक्टर जितेंद्र रायकवार, डीपीएम डॉक्टर अजहर अली, डिप्टी एमईआई श्रीमती सरला वर्मा बीईई श्री कैलाश यादव, बीपीएम आदि की उपस्थिति में किया गया। शिविर के दौरान चिकित्सा विशेषज्ञों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की। स्वास्थ्य मेले के दौरान एसडीएम सहित विभिन्न अधिकारियों द्वारा रक्तदान भी किया गया।