रतलाम। शिक्षक सांस्कृतिक मंच द्वारा शोक सभा आयोजित कर प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ ओम प्रकाश एरन तथा पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्र सिंह पुरोहित के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । स्व. एरन तथा श्री पुरोहित के कार्यों को याद करते हुए उनका स्मरण किया गया । डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला ने श्री अरुण को उच्चतम आम आदमी के साहित्यकार मानते हुए उनकी साहित्य सेवा की प्रशंसा की। वही श्री पुरोहित नए शिक्षा विभाग में अपने कुशल प्रबंधन से शिक्षकों में काफी लोकप्रिय रहे थे । शोक सभा में अध्यक्ष दिनेश शर्मा सहित डॉ. सुलोचना शर्मा, पूर्व प्राचार्य ओपी मिश्रा, गोपाल जोशी, संस्था सचिव दिलीप वर्मा, पूर्व अध्यक्ष कृष्णचंद्र ठाकुर, नरेंद्र सिंह राठौड़, राधेश्याम तोगड़े, रमेश उपाध्याय, मदनलाल मेहरा, श्याम सुंदर भाटी, चंद्रकांत वाफगांवकर, दशरथ जोशी, अनिल जोशी, मिथिलेश मिश्रा, रक्षा के. कुमार, भारती उपाध्याय, वीणा छाजेड़, कविता सक्सेना आरती त्रिवेदी आदि उपस्थित थे । संचालन दिलीप वर्मा तथा आभार श्याम सुंदर भाटी ने व्यक्त किया ।