राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए

रतलाम । विश्व मलेरिया दिवस पखवाड़ा अंतर्गत जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा प्रत्येक विकासखंड की 2-2 आशाओं को मलेरिया उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने हेतु जिला मुख्यालय पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आशाओ को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने कीl
समारोह में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.आर. गौड, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति, मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अजहर अली, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव बोरीवाल, सहायक मलेरिया अधिकारी श्री एन.एस. वसुनिया, डाटा मैनेजर श्वेता बागड़ी, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर श्री प्रवीण गामड़ एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, अधिकारी उपस्थित रहेl
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मलेरिया उन्मूलन के लिए वर्ष 2025 तक शून्य मलेरिया का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु हरसंभव प्रयास किए जाने हेतु निर्देश दिए। मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति द्वारा मलेरिया की वर्तमान स्थिति एवं विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्री आशीष चौरसिया एवं सहायक मलेरिया अधिकारी श्री एन.एस. वसुनिया द्वारा कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया गया।