कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने अस्पताल स्टाफ के लिए नि:शुल्क पेयजल व्यवस्था का अवलोकन किया

रतलाम । सोमवार सुबह कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान गंगा जल सेवा समिति द्वारा जिला चिकित्सालय स्टाफ के लिए की जा रही नि:शुल्क पेय जल व्यवस्था का अवलोकन किया।
समिति के श्री चेतन पोरवाल द्वारा जानकारी दी गई कि गंगा जल सेवा समिति में श्री मनीष शर्मा, श्री ओमप्रकाश तिवारी, श्री संजय व्यास तथा श्री चेतन पोरवाल द्वारा विगत 4 वर्षों से जिला चिकित्सालय बाल चिकित्सालय तथा मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में नि:शुल्क पेयजल व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर ने समिति के कार्य की सराहना की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे, सिविल सर्जन डॉक्टर आनंद चंदेलकर, श्री गोविंद काकानी भी उपस्थित थे।