रतलाम 1 दिसंबर (मोतीलाल बाफना) । देश में नए प्याज की आवक महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्था, कर्नाटक, आंध्रा आदि राज्यों में वहां का लोकल प्याज चालू होने से पुराने प्याज की डिमांड कीहं-कहीं पर देश में कमजोर पडऩे के कारण प्याज े भावों में मंदी का दौर रहा । पिछले समाप्त सप्ताह और इस सप्ताह के शुभारम्भ से अभी तक प्याज में मंदी का दौर रहने की चर्चा है । महाष्ट्र में नया प्याज 1500 से 3500 तक जनरल और कुछ मंडियों में ऊपर में एक-दो लाट 4000 तक बिकने की चर्चा है । वैसे महाराष्ट्र में लाल नया प्याज 1000 से 2600 तक जनरल एवं ऊपर में 3000 रू. प्रति क्विटंल के आसपास बिक्री होने की चर्चा है। एक-दो मंडियों में बेस्ट सुपर लल प्याज 35000 रू. तक भी बिकने की चर्चा है । वहीं पुराना प्याज 1000 से 3000 तक जनरल भाव एवं ऊपर में 3400-3500 तक बिकने की चर्चा है । $प्याज में विगत दिनों में 500 से 700 रू. प्रति क्विंटल की मंदी आने से बाजार में भी ग्राहकी कमजोर होने की चर्चा है । मध्यप्रदेश में नया प्याज मंदसौर, नीमच, जावरा, रतलाम, बदनावर, उज्जैन, इंदौर आदि अन्य क्षैत्रों की मंडियों में आ रहा है जो 1500 से 3000 रू. के आसपास बिक्री होने की चर्चा है। वहीं पुराना प्याज भी रतलाम मंडी में नए प्याज के बराबर आवक रहने की चर्चा है । वह भी ऊपर में 1500 से 2500 तक जनरल और ऊपर में कुछ लाट 3000 रू. के आसपास बिक्री होने की चर्चा है । बंैंगलोर में आंध्र और कर्नाटक का नया प्याज 2000 से 3600 तक, राजस्थान का नया 2500 से 3500 क्वालिटी अनुसार, इप्जित और इरान का प्याज 2500 से 2700 रू. प्रति क्विंटल तक और महाराष्ट्र और एम.पी. का पुराना प्याज 2000 से 3600 रू. प्रति क्विंटल तक बैंगलोर की दोनों मंडियों में बिकने की चर्चा है । महाराष्ट्र के शोलापुर में प्याज नया व पुराना क्वालिटी अनुसार 2000 से 4500 रू. प्रति क्विंटल तक बिकने की चर्चा है । चैन्नई (मद्रास) में नया व पुराना प्याज 2000 से 4400 तक रू. प्रति क्विंटल तक बिकने की चर्चा है । देश की प्रमुख बिक्री सेंटर जैसे दिल्ली, हुबली, कोयम्बटूर, मदुराई, कोलकाता, डोलागढ़, गुवाहाटी, जोराहट, नागालैंड, इम्पाल, बनारस, कानपुर, अहमदाबाद, बिलासपुर, रायपुर, कटक, भुवनेश्वर, रांची, टाटा जमशेदपुर, अमृतसर, लुधियाना, जालांधंर, फिरोजपुर, खन्ना, जगंराव, मलेरकोटला, सोनीपत, पानीपत, करनाल, जयपुर, जोधपुर, बिकानेर, सहारनपुर, गया, पटना, पूपरी सीतामढ़ी, समस्तीपुर, गोरखपुर, मैसूर, निजामाबाद, खम्मम, ताड़ेपल्लीगुड्म, रायगढ़, खड्गपुर, सिलीगुड्डी, श्रीनगर, राहुलकेला, संभलपुर, बरगढ़, जम्मू, आदि मंडियों में क्वालिटी अनुसार ट्रक, भाड़े, कमीशन खर्च, क्वालिटी अनुसार प्याज मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश का 2000 से 4500 तक और कहीं-कहीं पर देश में लम्बी दूरी पर ट्रक भाड़े अनुसार 5000 रू. प्रति क्विंटल तक बिकने की चर्चा है ।