रतलाम । प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में रतलाम जिले के 589 किसानों को उन्नत खेती के लिए स्प्रिंकलर तथा ड्रिप उपलब्ध कराए गए हैं।
उप संचालक कृषि श्री विजय चौरसिया ने बताया कि जिले में 589 किसानों को स्प्रिंकलर तथा ड्रिप सिस्टम उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा 235 लाख रूपए वहन किए गए हैं। श्री चौरसिया ने बताया कि जिले में 321 किसानों को स्प्रिंकलर उपलब्ध कराए गए हैं। स्प्रिंकलर पर 46 लाख रुपए वहन किए गए हैं। इसके अलावा 268 किसानों को ड्रिप सिस्टम उपलब्ध कराया गया है। ड्रिप सिस्टम पर शासन द्वारा 189.52 शासन द्वारा वहन किए गए हैं। योजना में लघु सीमांत हितग्राहियों को सामग्री के मूल्य का 55 प्रतिशत तथा बड़े हितग्राहियों को 45 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 5 हेक्टेयर भूमि के लिए दिया जाता है।