जनसुनवाई में 65 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए

रतलाम । जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गईं। जहां डिप्टी कलेक्टर श्री मनीष जैन द्वारा आवेदकों के आवेदनों पर सुनवाई करते हुए लगभग 65 आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों को दिशा निर्देशित किया गया।
इस दौरान रतलाम की श्रीमती अक्षया देव ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा शहर के मैरिज गार्डन में बेटी के विवाह हेतु बुकिंग की गई थी। एडवांस में 51 हजार रुपए की राशि जमा की गई थी। जमा राशि की पावती नहीं दी गई, कहां गया कि पूरी राशि जमा होने पर रसीद दे देंगे। अपरिहार्य कारणों से गार्डन की बुकिंग रद्द करना पड़ा। जिसकी सूचना गार्डन मालिक को दी तो उन्होंने कहा कि आपकी जमा राशि शीघ्र लौटा देंगे। हम अपनी अग्रिम जमा राशि हेतु फोन पर संपर्क करते रहे, प्रत्यक्ष रूप से भी संपर्क किया परंतु अब तक गार्डन मालिक द्वारा अग्रिम राशि नहीं लौटाई गई है। प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर आवेदन प्रेषित किया गया।
ग्राम कलोरी खुर्द के राधेश्याम जाट द्वारा बैंक ऑफ इंडिया के संबंध में कानूनी कार्रवाई हेतु आवेदन दिया। जिसके निराकरण हेतु जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार ग्राम धतुरिया के प्रभुलाल ने आवेदन दिया कि एक अन्य व्यक्ति द्वारा सरकारी तालाब की जमीन पर अनाधिकृत कब्जा कर लिया गया है। यहां पेड़ों को काटकर अतिक्रमण किया जा रहा है। कार्यवाही के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया गया। ग्राम पिपलोदा निवासी धीरज खरे द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लोन सब्सिडी के संबंध में आवेदन दिया गया जिसके निराकरण हेतु महाप्रबंधक उद्योग को निर्देशित किया गया।