बंद एवं अनियमित नल-जल योजनाओं के पुनः सुचारू संचालन हेतु प्रस्ताव शासन को भेजे गए

रतलाम । जिले में पूर्व से स्थापित नल-जल योजनाओं में स्त्रोत अथवा कम पानी के कारण बंद या अनियमित रूप से चालु रहने के कारण कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी के निर्देश पर पीएचई द्वारा शासन को स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजे गए है ताकि योजनाओं का पुनः संचालन किया जा सके।
बंद नल-जल योजनाओं के प्रस्ताव ग्राम पंचायतों ने जनपद पंचायतों की अनुशंसा पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में प्रस्तुत किये गए। जिले के 59 बंद नल-जल वाले ग्रामो में विकासखण्ड रतलाम के 44, विकासखण्ड जावरा के 8, आलोट विकासखण्ड के 7 ग्रामों के तकनीकी प्राकलन में नलकूप खनन की कुल लागत 137.71 लाख के स्वीकृति प्रस्ताव पर अनुमोदन जिला समिति जिला द्वारा किया गया।
कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए है कि किसी भी ग्राम में पेयजल की समस्या निर्मित ना हो, तुरंत कार्यवाही करें। ईई श्री गोगादे ने बताया प्रस्ताव मुख्य अभियंता इंदौर को प्रशासकीय स्वीकृति हेतु भेजे जाएंगे। स्वीकृति उपरांत नलकूप खनन की कार्यवाही की जाएगी। योजना में पाइप लाइन समायोजन का कार्य पंचायत के 15 वें वित्त के मद से किया जायेगा। साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत 15 गुणवत्ता प्रभावित बसाहट, स्कूल, आंगनवाडी में सामुदायिक जल शुद्धिकरण सयंत्र लागत 280.05 लाख की स्थापना हेतु प्रशासकीय स्वीकृति के लिए जिला जल एवं स्वच्छता मिशन से अनुमोदन प्राप्त किया।