336 हितग्राहियों को लॉटरी से फ्लेट का हुआ आवंटन, हितग्राहियों को अस्थाई आवंटन पत्र दिये

रतलाम । रतलाम नगर निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नॉन स्लम फ्लैट्स हेतु नॉन स्लम के ऐसे हितग्राही जिन्होने जिन्होने पंजीयन राशि रूपये 35,000/- जमा कराई उन्हे विधायक सभागृह में लाटरी के माध्यम से फ्लेट का आवंटन किया गया जिसके तहत बंजली में 148 व डोसीगांव में 188 इस तरह कुल 336 फ्लेटों का आवंटन 30 मई सोमवार को लॉटरी के माध्यम से कर अस्थाई आवंटन पत्र प्रदान किये गये।
अलाटमेंट की प्रक्रिया में नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे जिनमे उपायुक्त कमिश्नर श्री विकास सोलंकी , कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश व्यास, सहायक यंत्री इंजीनियर श्री श्याम सोनी, श्री राजेश पाटीदार एवम अन्य उपस्थित थे। म्हपे की तरफ से उज्जैन संभाग के त्म् श्री सलीम खान , सोशल एक्सपर्ट श्री राम आर्य, क्वांटिटी सर्वेयर श्री शरद गुंजन, क्वॉलिटी इंजीनियर सचिन आनंद, फिल्ड इंजीनियर चेतन जोशी, विपिन पटेल, हेमन्त यादव उपस्थित थे।