आर्थिक सहायता स्वीकृत

रतलाम । अपर कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत करंट लगने से मृत व्यक्ति के परिजन को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। तहसील पिपलौदा के सूजापुर निवासी बीरबल बैग पिता मुनव्वर बैग की 2.10.2021 को खेत पर कृषि कार्य करते समय विद्युत करंट लगने से मृत्यु होने पर मृतक की वैध वारिस परवीन बी. बेवा बीरबल बैग को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।