लहसून उत्पादित करने वाले किसानों को लहसून प्रसंस्करण ईकाईयों से जोड़ा जायेगा

आर्थिक मदद भी उपलब्ध कराई जायेगी

इन्दौर । किसानों को लहसून फसल के उचित दाम दिलाने के संबंध में राज्य शासन द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी सिलसिले में राज्य शासन द्वारा निर्देश दिये गये है कि लहसून उत्पादित करने वाले किसानों को लहसून प्रसंस्करण ईकाईयों से जोड़ा जाये। इसके लिये क्रेता एवं विक्रेता सम्मेलनों का आयोजन भी जिला स्तर पर किये जाएं।
उद्यानिकी विभाग के उप संचालक श्री टी.आर. वास्केल ने बताया कि लहसून उत्पादन करने वाले किसानों को प्रसंस्करण ईकाईयों की स्थापना के लिये मदद दी जायेगी। साथ ही ऐसे किसान जो पूर्व से प्रसंस्करण ईकाई चला रहे है उन्हें उन्नयन के लिये भी सहायता की जायेगी। इच्छुक किसानों को बैंक के माध्यम से ऋण दिलाया जायेगा।