रतलाम । जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया 27 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे ग्राम रानीसिंग के लिए प्रस्थान करेंगे। 11.35 बजे ग्राम रानीसिंग में आयोजित आवास गृह प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात् 11.50 बजे पेसा एक्ट के अन्तर्गत आयोजित ग्राम सभा में शामिल होंगे तथा दोपहर 12.30 बजे हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे।
मंत्री श्री भदौरिया दोपहर 1.00 बजे पुष्कर धरोहर एवं अमृत सरोवर का निरीक्षण कर दोपहर 2.00 बजे सर्किट हाउस रतलाम पहुंचेंगे। दोपहर 3.00 से 5.00 बजे तक होटल रुद्र पैलेस में जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। सायं 5.00 से 6.30 बजे तक जिला कोर ग्रुप की बैठक में सम्मिलित होने के बाद सायं 7.00 बजे रतलाम से भोपाल के लिए प्रस्थित होंगे।