रतलाम । सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंसन ’आत्मा’ योजनान्तर्गत संचालनालय किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग म.प्र. शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिले के समस्त विकासखण्डों के 45 कृषकों का दल राज्य के बाहर कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण के लिए रवाना हुआ। दल द्वारा 2 से 6 जनवरी तक भ्रमण किया जाकर प्रशिक्षण प्राप्त किया जाएगा।
कृषक दल श्री केवल्यस्वरूप स्वामी निलकण्ठ धाम पोईचा में प्राकृतिक खेती पद्धति पर प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। साथ ही प्राकृतिक खेती मॉडल फार्म, गौशाला युनिट, वर्मी युनिट एवं उद्यानिकी फसलों, फलों, फूलो एवं औषधि फसलों की खेती की तकनीकी का प्रशिक्षण प्राप्त किया जाएगा। कृषक दल अध्ययन, भ्रमण कर नवीन तकनीकी से अवगत होंगे। जिले में अपने खेतों पर शत्-प्रतिशत जैविक खेती अपनाने की दिशा में पहल की गई एवं जैविक खेती अपनाने के अग्रेषित कृषकों को प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया। कृषक दल कृषि विज्ञान केन्द्र दाहोद, राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान संस्थान वेजलपुर गोधरा तथा कृषि विश्व विद्यालय आनंद (गुजरात) में अध्ययन भ्रमण सह प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।