रतलाम । प्रदेश की भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास को हमेशा प्राथमिकता दी है। ऐसी ही प्राथमिकता के चलते विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय निरंतर पेयजल, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास की स्वीकृति दिला रहे है।
उक्त विचार भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री बालाराम पाटीदार ने जनपद पंचायत जावरा में विधायक निधि से स्वीकृत पेयजल टेंकरो का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर श्री मुकेश बग्गड़, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रुक्मण हेमराज हाड़ा, उपाध्यक्ष श्रीमती अलका हरिओम पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री गोपाल सिंह, श्री नटवर व्यास सहित पदाधिकारी अतिथि थे।
विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय द्वारा जावरा जनपद पंचायत क्षेत्र में 6 ग्राम पंचायतों को विधायक निधि से टेंकर प्रदाय किये गये जिनमें ग्राम पंचायत बिनोली, गोठडा, बण्डवा, कलालिया, मीनाखेडा, आक्याबेनी सम्मिलित है। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत जनपद पंचायत के अधिकारियों द्वारा किया गया। बाद में विधिवत टेंकरो की पूजा अर्चना कर लोकार्पित किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्री नागुलाल धनगर, श्री बबलेश पाटीदार, सपना चैहान, श्री अर्जुन धनगर सहित श्री प्रेमसिंह राठौर, श्री राजाराम जाट, श्री रामगोपाल विश्व कुमार, श्री राकेश चौहान, श्री हीरालाल धाकड़, श्री कन्हैयालाल शर्मा, श्री कमलेश पाटीदार एवं श्री नागेन्द्र दीक्षित, श्री गणेश जोशी, श्री भारतसिंह भाटी एवं 6 ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिवण की उपस्थिति में टेंकर वितरण किये गये। उपस्थित सभी सरपंच गणों द्वारा विधायक डा. पाण्डेय का एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार प्रदर्शन किया गया। आभार प्रदर्शन गणेश जोशी द्वारा किया गया।