मुख्यमंत्री कन्या विवाह 27 फरवरी को विधायक सभागृह में

  • कन्या विवाह हेतु अभिभावक नगर निगम में 20 फरवरी तक आवेदन प्रस्तुत करें
  • वधु को 11 हजार का चेक व 38 हजार के दिये जायेंगे उपहार

रतलाम 5 फरवरी । ष्षासन निर्देषानुसार निराश्रित/निर्धन परिवार की कन्या/कल्याणी/परित्यक्ता के सामूहिक विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान कराने के उद्देष्य से नगर निगम 27 फरवरी को विधायक सभागृह में सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया गया है।
नगर निगम द्वारा नगर के निराश्रित/निर्धन परिवार के अभिभावकों से अपील की जाती है कि वे अपनी कन्या/कल्याणी/परित्यक्ता के विवाह हेतु नगर निगम की पेंषन षाखा में निर्धारित प्रारूप में 20 फरवरी तक कार्यालयीन समय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
नगर निगम द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में कन्याओं का विवाह पुरे विधि विधान से कराया जायेगा तथा वधू को 11 हजार की राशि का चेक, 38 हजार की राशि के उपहार जिसमें आभुषण, पलंग, बिस्तर, एलसीडी टीवी, सिलाई मशीन, टेबल फेन, कुकर, घरेलू बर्तन आदि प्रदान किये जायेंगे।