हरदा । सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति हरदा श्री संजीव श्रीवास्तव ने जिले के कृषकों को सूचित किया है कि 07 दिसम्बर सोमवार को भैरव अष्टमी होने से मण्डी प्रांगण में कार्य कर रहे समस्त हम्माल तुलावटी पूजन अर्चन एवं प्रसादी में व्यस्त होने के कारण तुलाई कार्य नहीं करेंगे। इस कारण 07 दिसम्बर सोमवार को मण्डी प्रांगण हरदा में कृषि उपजों का विक्रय नहीं होगा। कृ?षक अपनी कृषि उपज विक्रय हेतु न लावे।