विश्व क्षय दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई

रतलाम । विश्व क्षय दिवस 24 मार्च 2023 के उपलक्ष में जिला चिकित्सालय रतलाम में रैली का आयोजन किया गया। रैली को समाजसेवी श्री गोविंद काकानी, नोडल अधिकारी डॉक्टर अभिषेक अरोरा, डॉ धुवेद्र पांडे मेडिकल कॉलेज रतलाम द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
रैली जिला चिकित्सालय से आरोग्य नर्सिंग होम, शहर सराय, धान मंडी हाट की चौकी, लोकेंद्र टॉकीज से होते हुए जिला चिकित्सालय पहुंची, जिसमें बैनर पोस्टर एवं ऑडियो द्वारा नागरिकों को क्षय रोग से बचाव हेतु प्रचार प्रसार किया गया ताकि वर्ष 2025 तक भारत को टी.बी. मुक्त किया जा सके। नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक अरोड़ा ने बताया कि इस वर्ष की थीम ’’यस वी कैन एंड टी बी“ तय गई है।
15 दिन से अधिक की खांसी, नियमित रहने वाला बुखार, लगातार वजन में कमी आदि टीबी के लक्षण हो सकते हैं। टीबी का पूरा उपचार, जांच आदि की सुविधा जिला चिकित्सालय में निशुल्क उपलब्ध है। टीबी के पॉजिटिव पाए गए मरीजों को निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत 500 रूपए प्रति माह की राशि प्रदान की जाती है। टीबी के मरीज को अपना पूरा उपचार कराना चाहिए, बीच में उपचार नहीं छोड़ना चाहिए अन्यथा टीबी का रोग रेजिस्टेंस का रूप ले लेता है, अतः पूरा उपचार कराएं।
इस रैली में श्रीमती सरला वर्मा डिप्टी मीडिया अधिकारी, श्री लोकेश वैष्णव, श्री जय सिंह सिसोदिया, श्री देवेंद्र तोमर, डॉक्टर गुलरेज मंसूरी, पुष्कर राज शर्मा, घनश्याम परमार, सचिन वर्मा आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए। श्रीमती सरला वर्मा ने आभार माना।