गर्मी की छुट्टियों मे बच्चें अपने घर से ही ले सकेंगे आयरन की गोलियां

रतलाम 25 अप्रैल 2023। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील ने बताया कि एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत राज्यस्तर से प्राप्त पत्रानुसार अब गर्मीं की छुट्टियों हेतु बच्चों को शाला स्तर से स्कूल टीचर के माध्यम से प्रत्येक बच्चें को आयरन की गोली की एक स्ट्रिप (10 गोली) दी जावेगी, ताकि बच्चे घर से भी प्रति मंगलवार आयरन का अनूपुरण ले सके।
उक्त सम्बन्ध मे राज्य स्तर से स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त पत्र जारी किया गया था, जिसके परिपालन मे जिला स्तर से भी संयुक्त पत्र जारी किया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अशासकीय संगठन, एविडेंस एक्शन के क्षेत्रीय समन्वयक कपिल यति ने समस्त मैदानी स्तर के कर्मचारियों से प्रत्येक बच्चें तक आयरन की पर्याप्त गोलियां पहुंचाने की अपील की है।