टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के क्रियान्वयन हेतु विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

रतलाम 02 जून 2023। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से विकास खंड स्तरीय मास्टर लेवल प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण विकासखंड रतलाम ग्रामीण, जावरा, तथा बाजना के प्रशिक्षण 29, 30 एवं 31 मई को संपन्न हुए। आगामी दिनों में शेष बचे हुए विकासखण्डो के प्रशिक्षण किए जाने हैं।
नोडल अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोड़ा ने बताया कि विकासखण्डो के प्रशिक्षण उपरान्त इसी क्रम में आगे जिले की ग्राम पंचायतो के पंच, सरपंच, सचिव आदि के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण उपरान्त जिले की 419 पंचायतो में से राज्य स्तर से दिये निर्देश अनुसार 30 प्रतिशत पंचायतो को टीबी मुक्त पंचायत हेतु ग्राम सरपंचों के माध्यम से नामांकन उपरान्त इन प्रस्तावों को केंद्रीय टीबी निदेशालय नई दिल्ली भेजा जाएगा। नामांकित पंचायत पर राज्य स्तरीय परीक्षण दल द्वारा सर्वेक्षण पर 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने के उपरान्त प्रोत्साहन पुरस्कार महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदान किए जायेगे।