रतलाम 07 जून 2023। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवम बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा द्वारा बताया गया कि 6 से 18 वर्ष के बच्चों हेतु भारतीय बाल कल्याण परिषद द्वारा वीरता पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है जिसके अंतर्गत ऐसे बच्चे जिनके द्वारा किसी भी दुर्घटना या खतरे के समय किसी व्यक्ति की रक्षा की हो या किसी भी सामाजिक बुराई के विरुद्ध बहादुरी पूर्ण कार्य किया गया या प्रतिकूल स्थिति में साहस का कार्य किया हो। ऐसे 6 से 18 वर्ष के बच्चों के पुरुस्कार हेतु नामांकन 15 अक्टूबर 2023 तक चाहे गए हैं ।
उपरोक्त पुरस्कारों अंतर्गत 8 प्रकार की श्रेणी जिसमें भारतीय बाल कल्याण परिषद भारत द्वारा भारत अवार्ड राशि रुपए 1 लाख रूपए, ध्रुव अवार्ड राशि रुपए 75 हजार रूपए, मार्कंडेय अवार्ड राशि 75 हजार रूपए, श्रवण अवार्ड राशि 75 हजार रूपए, प्रहलाद अवार्ड राशि 75 हजार रूपए, एकलव्य अवार्ड राशि 75 हजार रूपए,अभिमन्यु अवार्ड राशि 75 हजार रूपए व सामान्य श्रेणी अवार्ड राशि 40 हजार रूपए, इस प्रकार कुल 25 लाख रुपए की राशि के पुरुस्कार हेतु प्रावधान किया गया है।
उक्त वीरता अवार्ड हेतु 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चे अपना नामांकन भर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए भारतीय बाल कल्याण परिषद की वेबसाइट www.iccw.co.in से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उक्त वीरता अवार्ड का निर्णय भारतीय बाल कल्याण परिषद की समिति द्वारा लिया जाएगा। अतः इच्छुक बच्चे अपना नामांकन 15 अक्टूबर के पुर्व कर सकते है।