मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना में जिले के 29 हजार किसानों को मिलेगा 60 करोड़ रूपये की ब्याज माफी का लाभ

रतलाम 09 जून 2023। मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार जिले में बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित होने जा रहे हैं। इस योजना के तहत जिले के 29 हजार किसानों को लाभ मिलने वाला है। योजना में जिले के किसान को 60 करोड़ 13 लाख रुपए की ब्याज माफी का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की मंशा अनुसार उक्त योजना में अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित किया जाए। योजना के क्रियान्वयन में कोई त्रुटि नहीं हो, सभी पात्र किसान लाभान्वित हो। कोई भी पात्र कृषक लाभ से वंचित नहीं रहे।
महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक श्री आलोक जैन ने बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से संबंधित 103 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के अंतर्गत विगत 31 मार्च की स्थिति में 2 लाख रूपए तक के 29 हजार 64 किसान ब्याज माफी के पात्र हैं, इनमें से 24 हजार 627 किसानों द्वारा 50 करोड़ 38 लाख रूपए ब्याज माफी के आवेदन समितियों में जमा करा दिए गए हैं।
जिले के 4 हजार 437 किसानों द्वारा आवेदन नहीं किए गए हैं, इनमें 1 हजार 641 किसान मृत होने, 1 हजार 746 किसान कार्य क्षेत्र से पलायन करने एवं 307 अन्य कारणों से शेष है। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों द्वारा किसानों से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। किसानों से अपील की गई है कि ब्याज माफी का लाभ प्राप्त करने के लिए संबंधित समिति में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।