रतलाम जिले के 29 हजार किसानों को मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के अंतर्गत 60 करोड़ 16 लाख रूपए का ब्याज माफी लाभ मिला

  • पीएम फसल बीमा में 123 करोड एवं किसान कल्याण योजना में 34 करोड का लाभ प्रदान किया गया
  • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगल क्लिक से राशि अंतरित की

रतलाम 13 जून 2023। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम द्वारा प्रदेश के लाखों किसानों को योजनाओं के लाभ प्रदान किए। इस दौरान मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के अंतर्गत रतलाम जिले के 29 हजार 64 किसानों को 60 करोड़ 16 लॉख से अधिक का ब्याज माफी लाभ प्रदान किया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिले के 2 लाख से अधिक किसानों को लगभग 123 करोड़ रुपए दावा राशि का लाभ प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत जिले के पौने दो लाख से अधिक किसानों को 34 करोड़ का लाभ प्रदान किया।
इस अवसर पर रतलाम में कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो. एस.पी.एस. बघेल ने कहा कि रतलाम जिले के किसान कल्याण महाकुंभ के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा, मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से लाखों की संख्या में लाभान्वित हुए है किसानों को चाहिए कि ज्यादा लाभ प्राप्त करने के लिए परम्परागत खेती के साथ-साथ जैविक खेती, फल, फूल, मुर्गीपालन, मछली पालन के साथ ही अन्य वैज्ञानिक खेती पर ध्यान देवे। बरसात के पानी पर निर्भर न रहते हुए स्प्रिंकलर तथा ड्रीप एरिगेशन पद्धति को अपनाकर खेती को मुनाफे की खेती में तब्दील करे।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री बघेल ने कहा कि किसानों को खेती के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए। किसान की एक निगाह खेत पर और एक निगाह बच्चों की शिक्षा पर होना चाहिए। आपने कहा कि म.प्र. के मुख्यमंत्री वास्तविक अन्त्योदय पर कार्य कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में किसानों का हर प्रकार से ध्यान रखा जा रहा है। अंतिम पायदान पर खडे किसान को भी इसका लाभ प्राप्त हो रहा है। प्रो. बघेल ने कहा कि किसानों को सफेद मूसली की खेती करना चाहिए। सफेद मूसली की उपज को आयुर्वेदिक कम्पनियां सीधे कृषकों से क्रय करती हैं।
इस अवसर पर सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेन्द्रसिंह लुनेरा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, सांसद प्रतिनिधि श्री बद्रीलाल पाटीदार, श्री हरिराम शाह, श्री सुरेश पाटीदार, श्री बद्रीलाल चौधरी, उपसंचालक कृषि श्री विजय चौरसिया, श्री आलोक जैन, श्री सुनील कुमार, मण्डी सचिव श्री त्रिलोक वास्कले सहित कृषक उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने कहा कि किसानों की सबसे ज्यादा चिन्ता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं। आपने कहा कि किसान पारम्परिक खेती के साथ-साथ जैविक खेती पर भी ध्यान दें। साथ ही कृषि कार्य में अनुसंधान भी करते रहे। अगर अनुसंधान नहीं करेंगे तो पिछड जाएंगे।
शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने कहा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा किसान हितैषी योजनाओं को लागू कर किसानों की समस्याओं का स्थायी निराकरण किया जा रहा है। आपने कहा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत लाडली बहनों को 3 हजार रुपए तक राशि देने की बात कही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान की कार्य पद्धति से किसान लाभान्वित हो रहे हैं। स्वागत उद्बोधन श्री राजेंद्र सिंह लूनेरा ने दिया ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पंचायत समन्वयक श्री धन्नालाल फूलेरिया ने किया।