शा.ए.क.मा.विद्यालय नामली के शिक्षिकाओं द्वारा मोहल्ला क्लास लगाकर कराया जा रहा है छात्रों को पाठ्य पुस्तकों का अध्ययन

रतलाम। रतलाम कोरोना काल में स्कूल बन्द है लेकिन पढ़ाई जारी है। शासकीय एकीकृत कन्या माध्यमिक विद्यालय नामली के छात्राओं की पढ़ाई लगातार जारी है और ये कार्य विद्यालय की शिक्षिका श्री मति ललीता कदम मोहल्ला क्लास लगाकर किया जा रहा है । नियमित से मोहल्ला क्लास लग रही है एवम छात्राओं की पढ़ाई उनके अभिभावक के सामने हो रही है । इसी क्रम में श्रीमति नामली के पलदुना रोड एवम हरिजन बस्ती में क्लास लगा रही है और छात्राओं को पढ़ाई करवा रही है ताकि वे पढ़ाई का अभ्यास भूल न जाये । श्रीमतिकदम के साथ इसी विद्यालय की श्रीमति रश्मि रावत भी अपना दायित्व निभा रही है ।