कलेक्टर श्री डाड ने बाजना क्षेत्र का भ्रमण कर कोविड-19 की स्थिति का जायजा लिया

रतलाम । कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड शुक्रवार को जिले के आदिवासी क्षेत्र बाजना पहुंचे। कलेक्टर ने बाजना के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर कोविड-19 की स्थिति एवं उससे बचाव के लिए किए गए प्रयासों का जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, एसडीएम सैलाना श्रीमती कामिनी ठाकुर, जनपद पंचायत सीईओ सुश्री कृतिका भीमावद, तहसीलदार बाजना श्री भगवानसिंह ठाकुर भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री डाड ने बाजना क्षेत्र के ग्राम सज्जनपुरा तथा आली का भ्रमण किया। उन्होंने उक्त गांवों में कोविड पेशेंट के घरों पर बनाए गए कंटेनमेंट का निरीक्षण किया। ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कोरोना से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां तथा उपाय बताएं तथा सख्ती से पालन करने को कहा। कलेक्टर द्वारा एसडीएम, बीएमओ तथा तहसीलदार से बाजना क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की जानकारी लेते हुए समीक्षा की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का प्रसार नहीं हो, इसके लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।