रतलाम । महावीर इंटरनेशनल द्वारा समता जैन समिति के सहयोग से औद्योगिक क्षेत्र स्थित शिव नगर में डेढ़ सौ से अधिक वृद्ध जनों को कंबल वितरित किए गए। कंबल वितरण का कार्यक्रम चंदनमल घोटा,मंगलचंद पिरोदिया एवं श्रीमती प्रेम पिरोदिया के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महावीर प्रार्थना के साथ हुआ। संस्था अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जैन ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया और कहा कि महावीर इंटरनेशनल का प्रयास है कि शीत ऋतु में अधिक से अधिक वृद्धजनों को कंबल वितरित किए जा सके इसके लिए जन सहयोग अपेक्षित है। मुख्य अतिथि चंदनमल घोटा ने शिव नगर वासियों को व्यसनमुक्ती की शपथ दिलाई। श्रीमती प्रेम पिरोदिया ने कहा कि शिव नगर वासी घर के बुजुर्गों की सेवा करें और बच्चों को अच्छे संस्कार देवे। अतिथि स्वागत संस्था अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन, महेंद्र छाजेड़, विजय शर्मा नरेंद्र जैन, विशाल वर्मा ,मयंक सोनी, राजेंद्र उपाध्याय आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन विजय शर्मा ने किया। राजेंद्र उपाध्याय ने आभार माना।