मन्दसौर | अनुविभागीय अधिकारी सीतामउ द्वारा बताया गया कि ग्राम बेलारी में 74/15 जमीन जो कि 3500 स्क्वायर फिट थी। उसकी अनुमानित कीमत 75 लाख है। उस पर शमशु पिता अजीज नाम के व्यक्ति का गैर कानूनी रूप से कब्जा था, जो कि अपराधी प्रवृत्ति में शामिल थे। इनको 7 दिसंबर को नोटिस दिया गया था, कि उक्त जमीन से अपने सामान हटा दिए जाए। जिस पर इनके द्वारा सामान हटा लिया गया। उसके पश्चात पुलिस व प्रशासन ने मिलकर मकान को ध्वस्त कर दिया गया। जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कर लिया गया है। इसके साथ ही ग्राम बेलारी में चार लोगों के द्वारा एक अन्य जमीन नंबर 212 पर अवैध कब्जा कर रखा था। जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख हैं। इस जमीन पर मोहम्मद खान, शरीफ खान, अव्वल खान, अफजल खान का कब्जा था। इन सभी व्यक्ति ने आधा-आधा एकड़ जमीन पर कब्जा कर रखा था। इस जमीन से भी अतिक्रमण को हटा कर पजिसन लेने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।