जावरा (अभय सुराणा) ।नगरीय निकाय के चुनाव के सम्बन्ध मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी जावरा द्वारा एक बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी न.पा.चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष माणक चपड़ोद ने कहा न पा के चुनाव में कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता पाटी के प्रत्याशी को विजय श्री दिलाने में जी जान लगायेगा व प्रत्येक वार्ड में पोलिंग अनुसार कार्यकर्ताओं की टीम तैयार की जावेगी जो प्रत्याशी का चयन वार्ड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुछ कर प्रत्याशी बनाया जायेगा । कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. हमीर राठौड़, पूर्व जनपद अध्यक्ष हिम्मत सिंह श्री माल, मो युसुफ कड़पा, सुजानमल कोचट्टा, हरिनारायण अरोड़ा, हीरालाल मेहता, मो युसुफ बब्बू,राहुल पाटीदार, उबेद अंसारी, इब्राहीम मंसुरी, लोकेश विजवा, खालीद सर ,अमीर खांन, अंकीत ललवानी, जावेद पापुलर , प्रेमसुख पाटिदार, अली जमाल दिपाली कुमावत, राजेंद्र कल्याणे, नन्दकिशोर राठौर, मकसूद परदेशी, आदि ने भी न पा चुनाव में कांग्रेस को विजय श्री दिलाने की बात कही । पुरी कांग्रेस एक जुट होकर न पा में कांग्रेस का परचम लहरायगी नगर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी । भाजपा के कुशासन में नगर की हालत बद से बत्दर हो गई हैं पुरे शहर में बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे हैं इस अवसर पर पूर्व पार्षद दिनेश सैनी, मुबारीक हुसैन गुड्डू, श्री मति सलमा डेविड, मुस्तकीम मंसुरी, विमल पोखरना, रमणीक जैन, मुमताज उस्ताद ,अशोक उपाधया, आसिफ कबाडी, मनीष बैरागी, फिरोज काजी, अन्नपूर्णा पंवार, विजय कोठारी, संजीव वगीस, राजेश राठौर, मुस्ताक जीजा, नरेश मारवाड़ी, जितेन्द्र टुकडीया, बाले खान ,रमेश झुरीया मुन्नालाल राजू निम्बे ,अजीज भाई, मेहमूद ताती, राजा भाई असलम भाई दुध वाले, आनन्दीलाल लोढा आदि उपस्थित थे कार्यक्रम संचालन पुर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील कोचट्टा आभार शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष अजीजुरहमान पठान ने किया ।