रतलाम 17 दिसंबर (मोतीलाल बाफना)। आज बेडग़ी कर्नाटक में नई लाल मिर्च की आवक 60 हजार बोरी, बेस्ट डिलक्स डबी और केडीएल 24000 से 36000 तक एवं अन्य क्वालिटी की लाल मिर्च 12000 से 27000 रू. प्रति क्विंटल तक एकस्ट्रा सुपर बिकने की चर्चा है बाकी अन्य क्वालिटी जनरल माल में बाजार समान रहने की चर्चा और पानी लगा माल भी कम दामों पर बिकने की चर्चा है । आज गन्टूर आंध्र प्रदेश में व तेलगांना खम्मम में कोल्ड स्टोरेज मिर्च क्वाालिटी अनुसार 12000 से 14000 तक जनरल भाव एवं ऊपर में एक्स्ट्रा सुपर माल 14000 से 12000 रू. प्रति क्विंटल तक बिकने की चर्चा है । वरंर्गल में टमेटो क्वालिटी मिर्च एसी का माल 15000 से 18000 तक, तेजा मिर्च 12000 से 14000 तक बिकने की संभावना है । वैसे नई लाल मिर्च की आवकें धीरे-धीरे आंध्र और तेलगांना की मिर्च मंडियों में बड़ रही है और दिसंबर अंत तक या जनवरी 2021 में बाजार भाव क्वालिटी अनुसार मालों पर कम होने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।