
जिले भर में लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन को देखा व सुना गया
रतलाम। पूरे म.प्र. के साथ रतलाम जिले में भी शुक्रवार को किसान सम्मेलन आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय के अलावा जनपदों तथा ग्राम पंचायतों में भी किसान सम्मेलन आयोजित हुए। इस दौरान कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता आदि विभागों की योजनाओं के लाभ किसानों को वितरण किए गए। कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधनों को सीधे प्रसारण के माध्यम से किसानों द्वारा देखा व सुना गया।
रतलाम में स्थानीय बरबड विधायक सभागृह में मुख्य समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर रतलाम शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप, रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा, किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री ईश्वरलाल पाटीदार, श्री बजरंग पुरोहित, कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, श्री एम.एल. आर्य, उपसचालक कृषि श्री जी.एस. मोहनिया, उपसंचालक उद्यानिकी श्री पी.एस. कनेल, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री आलोक जैन, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डा. ए.के. राणा तथा किसान उपस्थित थे।
रतलाम किसान सम्मेलन में विधायक श्री चेतन्य काश्यप, विधायक श्री दिलीप मकवाना जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा के हाथों किसानो को लाभ वितरण किया गया। इस दौरान कृषक श्री गिरधारी पाटीदार, श्री बद्रीलाल पाटीदार, श्रीमती रुक्मणीबाई, श्रीमती रतनबाई, श्री बाबूलाल को ड्रीप सिस्टम की अनुदान राशि के लाभ वितरण किए गए। इसी प्रकार जनपद जावरा में कृषक श्री संजय कुमार, श्री विजयसिंह, श्रीमती राजूबाई, श्री श्यामलाल, श्री मन्नालाल को स्प्रिकलर सेट, पाईप लाईन सेट की अनुदान राशि का लाभ वितरित किया गया। पिपलौदा में श्रीमती गायत्री, श्रीमती कलाबाई, श्री किशनलाल, श्री श्रवणसिंह, श्री प्रेमचंद पाटीदार, सैलाना में श्री भरतलाल, श्रीमती शातिबाई, श्रीमती गीताबाई निनामा, श्री रमेश खराडी, श्री उदयसिंह, आलोट में श्रीमती बालकुंवरबाई, श्रीमती कंकुबाई आंजना, श्री राजेन्द्रसिंह, श्री विजय पाटीदार, श्री दशरथजी तथा बाजना में श्री उदयसिंह गुर्जर, श्री बनेसिंह परिहार, श्री शंभूजी, श्री अमराजी मोर को स्प्रिंकलर तथा पाईप लाईन सेट की अनुदान राशि के लाभ वितरित किए गए।