रतलाम । अखिल भारतीय हिंदू मजदूर सभा अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय यातायात फेडरेशन के अध्यक्ष, ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के महामंत्री, वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के महामंत्री स्वर्गीय कामरेड उमरावमल पुरोहित की धर्मपत्नी समाजसेवी श्रीमती मोहिनी पुरोहित का मुंबई में निधन होने पर तथा रेलवे पेंशनर स्वर्गीय सुरेशसिंह भदोरिया निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल की पत्नी एवं पूर्व पार्षद भगतसिंह भदोरिया, कमल भदौरिया , अजीत भदोरिया की माताजी फैमिली पेंशनर्स श्रीमती कलावती देवी भदोरिया की इलाज के दौरान निधन होने पर मध्य प्रदेश हिंद मजदूर सभा, सेंट्रल गवर्नमेंट एवं रेलवे पेंशनर एसोसिएशन, नगर एवं जिला वालीबाल संघ, द्वारा दोनों को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को दुख सहन करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें अपील की है। कामरेड गोविंदलाल शर्मा, रामखेलावन कुमायूं, प्रकाश व्यास, बृजपाल सिंह , मनोहर पचोरी, प्रेमलता जैन, एच एन जोशी, आई एल पुरोहित, शांतिलाल शर्मा, आदि उपस्थित थे।