11 जनवरी से 20 जनवरी तक अन्न उत्सव मनाया जाएगा

रतलाम । मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशानुसार जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव मनाया जाएगा। अन्न उत्सव आगामी 11 जनवरी से 20 जनवरी के मध्य आयोजित होगा। कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि प्रत्येक उचित मूल्य दुकान के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए। अन्न उत्सव में खाद्यान्न तथा अन्य सामग्री का वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दुकान हेतु निर्धारित दिनांक पर पात्र हितग्राहियों को सूचित करके खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। अन्न उत्सव के दौरान नवीन जोडे गए परिवारों को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पात्रता पर्ची तथा खाद्यान्न का वितरण भी अनिवार्य रुप से किया जाएगा।