कलेक्टर ने निर्देश दिए – उचित मूल्य दुकानों से वितरित सामग्री का आडिट कराना सुनिश्चित करें

रतलाम । कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड ने जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को निर्देश दिए हैं कि उचित मूल्य दुकानों से वितरित खाद्यान्न आदि सामग्री का आडिट कराना सुनिश्चित करें। आडिट आगामी जनवरी माह में नोडल अधिकारी की उपस्थिति में होगा। नगरीय क्षेत्रों की उचित मूल्य दुकानों से वितरित खाद्यान्न आदि सामग्री का मूल्यांकन वार्ड समितियों के माध्यम से कराया जाएगा। इस सम्बन्ध में प्रारुप भी तैयार कर भेजा जा रहा है। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों से वितरित की जाने वाली सामग्री का आडिट करने के निर्देश दिए हैं।