रतलाम । रतलाम जिले को एनीमिया मुक्त बनाने के संबंध में जिला स्तरीय अंतर्विभागीय कार्यशाला संपन्न की गई। बैठक में जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ, शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी सहभागी रहे।
कार्यशाला के संबंध में सीएमएचओ डॉ. ननावरे ने बताया है कि जिले के सभी स्कूली बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की गोलिया स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रदान की जाती है। आयरन गोलियां बच्चों को मध्यान्ह भोजन के बाद खिलाई जाती है। डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि बच्चों में रक्ताल्पता का मुख्य कारण शरीर में हीमोग्लोबीन की कमी का होना है इसके कारण बच्चों के शारीरिक विकास में बाधा होती है और शारीरिक कमजोरी के कारण अन्य बीमारियां होने की संभावना होती है। न्यूट्रिशनल इंटरनेशनल के संभागीय समन्वयक श्री आशीष पुरोहित ने बताया कि बच्चों को एनीमिया से बचाने के लिए विटामिन सी युक्त फल एवं टमाटर, पालक, गुड, पौष्टिक आहार खिलाना चाहिए। अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के ऑकडों के संबंध में एकरूपता लाने की आवश्यकता बताई गई । कार्यशाला के दौरान दस्तक अभियान में भी समन्वित होकर कार्य करने के संबंध में चर्चा की गई।