ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किया धरना प्रदर्शन

रतलाम । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तीन के द्वारा वार्ड क्रमांक 17 एवं वार्ड क्रमांक 19 के विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर ईश्वर नगर धीरज शाह नगर चौराहे पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे साथ ही धरना प्रदर्शन में क्षेत्रवासियों ने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में धरना स्थल पर संबोधित किया क्षेत्र की समस्याओं को क्षेत्र के रहवासी श्रीमती शारदा भागोरा, वीर सिंह भूरिया ,आनंदीलाल चौहान ,महेश गहलोत, मनोज डामोर, पवन वसुनिया, मुकेश कटारा ,पाची बेन आदि ने क्षेत्र में होने वाली समस्याओं से रूबरू कराया धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस के अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को विस्तृत वर्णन करते हुए हल कराने की बात कही ,धरना प्रदर्शन को महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्षा यास्मिन शेरानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तीन अध्यक्ष बसंत पंड्या, रजनीकांत व्यास, राजीव रावत मुबारिक खान प्रभु राठौड़, रामचंद्र धाकड़ मोहसिन खान शेरानी ,कमरुद्दीन कछवाय, जोएब आरीफ ,शीतल सेन ,रमेश शर्मा ,गोपाल चन्दवाडिया, आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर अनिल नांदेचा, जसपाल बग्गा पूनम डोडिया, शंकर चौहान, रवि वर्मा, कपिल भराडिया ,पार्वती पवार ,जितेंद्र हाडा , जितेंद्र पडियार ,जुगल पंड्या आशीष तिवारी , राजेश प्रजापत,राकेश शर्मा, पवन प्रजापति ,पवन वसुनिया आदि बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे धरना प्रदर्शन का संचालन अनिल नांदेचा ने किया और आभार जितेंद्र पंडित ने किया धरना प्रदर्शन के बाद तहसीलदार रतलाम को ज्ञापन सौंपा गया।