रतलाम। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का किसान अधिकाधिक लाभ उठाएं, इसके सघन प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्टर कार्यालय परिसर से शनिवार को रथ रवाना किया गया। अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े ने रथ को हरी झंडी दिखाई। रथ जिले में घूमकर पीएम फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार करेगा। किसानों को जागरूक करेगा ताकि अधिकाधिक किसान अपनी फसलों का बीमा कराकर लाभ उठा सकें। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री जी.एस. मोहनिया, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, सुश्री शिवानी जैन, सहायक संचालक श्री भिका वास्के, श्री पी.सी. केवड़ा, बीमा कंपनी के जिला प्रतिनिधि श्री बसंतसिंह निनामा तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। किसानों से अपील की गई है कि योजना का आधिकारिक लाभ उठाते हुए अपनी फसल का बीमा कराएं ताकि मौसम की मार या अन्य परिस्थिति में फसल खराब होने पर नुकसान की भरपाई हो सके।