बड़वानी | जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, विक्रय परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री दीपक अवस्थी के मार्गदर्शन में जिले के वृत-बड़वानी के ग्राम बलखड, बोम्या, बड़गॉव, कल्याणपुरा, बोरखेड़ी के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से निर्मित 40 लीटर हाथ भटटी शराब, 2500 कि.ग्रा. महुआ लहान जप्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा के अन्तर्गत 5 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये। जप्त मदिरा की कुल अनुमानित मूल्य राशि 1 लाख 27 हजार 4 सौ रूपये है।
उक्त कार्यवाहीं में आबकारी उपनिरीक्षक श्री कपिलकुमारसिंह मांगोदिया, श्री आनंदपालसिंह मण्डलोई, श्री भेरूसिंह जमरा, श्री केके शर्मा, श्री योगेश टटवाड़े, श्री कमलेश बामनिया, मुख्य आरक्षक श्री दिलीप जायसवाल, श्री राजेन्द्र जायसवाल, आरक्षक श्री प्रदीप भावसार, श्री इरफान अली एवं आबकारी स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।