सैलाना एवं बाजना विकासखण्ड क्षेत्र में एक परिसर एक शाला व्यवस्था लागू होगी

रतलाम । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री एम.एल. आर्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आदिवासी विकास विभाग अन्तर्गत एक परिसर एक शाला व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके अन्तर्गत रतलाम जिले के सैलाना एवं बाजना विकासखण्ड क्षेत्र की 150 मीटर क्षेत्र की संस्थाओं, आश्रम शाला, प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों को एक परिसर एक शाला के तहत एकीकृत किया जाएगा। एक परिसर एक शाला के अन्तर्गत एकीकृत परिसर को वरिष्ठ शाला के नाम से जाना जोगा। इस हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन भी किया जा रहा है। यह व्यवस्था लागू होने से शिक्षा व्यवस्था अधिक कारगर होगी।